प्रयागराज : बीईओ पर कमीशन मांगने का आरोप, जांच करेगी कमेटी
प्रयागराज : खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) कौंधियारा अतुल दत्त तिवारी द्वारा मिड डे मील की अवशेष धनराशि न देने, स्कूल ड्रेस में कमीशन मांगने, वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल न करने, जीपीएफ पेंशन आदि में रुपये मांगने के आरोप की जांच दो सदस्यीय कमेटी करेगी। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बीईओ करछना संतोष श्रीवास्तव और बीईओ चाका डॉ. संतोष यादव को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
कौंधियारा के प्राथमिक विद्यालय डाही (संविलियन) के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय टिकरी के प्रधानाध्यापक कमल सिंह, प्राथमिक विद्यालय देवरी के प्रधानाध्यापक पुष्पराज केसरवानी, प्राथमिक विद्यालय सिटकहिया की प्रधानाध्यापिका कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय (संविलियन) बरौली की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह और प्राथमिक विद्यालय ढोढरी की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने कैबिनेट सिद्धार्थनाथ सिंह से बीईओ के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।
No comments:
Write comments