एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में शिक्षक बनने के लिए बढ़ी दावेदारों की तादाद
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त शिक्षकों के 1894 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इसके लिए उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्रदेश की यूपीटीईटी उत्तीर्ण करीब चार लाख से अधिक हैं, जबकि सीटीईटी के अभ्यर्थी अलग से हैं। इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जनवरी 2021 की सीटीईटी का परिणाम घोषित किया है। इससे दावेदारों की संख्या में और इजाफा हो गया है।
प्रदेश में हर साल एक व केंद्र की ओर से दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जाती है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की दो परीक्षाएं होती हैं। अर्हता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की भर्तियों में शामिल हो सकते हैं, इधर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मौका नहीं मिल पा रहा था।
हर वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या अधिक रही है। सरकार ने युपीटीईटी 2020 कराने से पहले ही एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, ताकि सालों से नियुक्ति पाने का इंतजार करने वालों को अवसर मिल सके। वर्ष 2013 में विज्ञान व गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में हुई थी। इस बार भर्ती में पदों को संख्या 1894 ही है लेकिन, एक पद पर दावेदारों की संख्या कई गुना हो सकती है।
No comments:
Write comments