राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे : बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में उत्तर प्रदेश सबसे तेजी से काम कर रहा है। जब भी समीक्षा होती है प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इसको लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर रखा है। यह बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कही।
वे गोमती नगर स्थित एक होटल में मां फाउंडेशन की तरफ से आयोजित उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2021 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फिल्म, साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक कार्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसके पहले उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 1968 में पहली शिक्षा नीति बनी और 1986 में कुछ सुधार दिखा, लेकिन पूरी तरह से कभी अमल में नहीं आई। देश के इतिहास में यह पहली बार है जब नई शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू हो रही है। हमारे देश की शिक्षा को मैकाले की नीति ने प्रभावित किया है। अब वह पूरी तरह से बदल जाएगी।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश को गौरवान्वित करने वालों को सम्मानित करना खुद को गौरवान्वित करना है। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार शिक्षा नीति बदली है। जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि इन महानुभावों को सम्मानित करने से मान बढ़ेगा और इनका मनोबल भी।
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित
सम्मानित होने वालों में आचार्य राम चंद्र दास, शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती, आईपीएस प्रशांत कुमार, कौशल व शिक्षा में अभय सिंह, सामाजिक कार्य में जेपी केशरी, ब्रजेश सिंह, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय, भोजपुरी फिल्म निर्देशक आलोक सिंह, फिल्म व रंगमंच कलाकार डॉ. अनिल रस्तोगी, सामाजिक कार्य में नम्रता पाठक, एनसीईआरटी के सचिव हर्ष कुमार, शिक्षा में डॉ. मंजुला गोस्वामी, हास्य व बाल साहित्य में सर्वेश अस्थाना, भोजपुरी फिल्क एक्टर संजय पांडेय, फिल्म एक्टर दिलीप आर्य, भोजपुरी फिल्म नायिका अंजना सिंह, फिल्म लेखक, निर्देशक व प्रोड्यूसर महेश पांडेय, फिल्म एक्ट्रेस फारूख जफर, भोजपुरी रंगमंच मनोज सिंह, लोक गायिका संजोली पांडेय, फिल्म प्रोड्यूसर श्रीनारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, आईएएस आलोक रंजन, फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन व राहुल मित्रा, भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ, फिल्म एक्टर राजपाल यादव शामिल रहे।
No comments:
Write comments