हाथरस : तत्कालीन बीएसए के कथित स्टेनो के खिलाफ रिपोर्ट की मांग, गोपनीय दस्तावेज लेकर लापता होने का आरोप
हाथरस। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने सीडीओ को पत्र सौंपकर तत्कालीन बीएसए के कथित स्टेनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को सीडीओ से बीएसए के कथित स्टेनो प्रेमशंकर मिश्रा की शिकायत की। जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह का आरोप है कि तत्कालीन बीएसए मनोज कुमार मिश्र और इनके खास रिश्तेदार (भतीजे) प्रेमशंकर मिश्रा (कथित स्टेनो) द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक की गई है। इस कारण तत्कालीन बीएसए को लखनऊ संबद्ध किया गया है प्रेमशंकर मिश्रा तत्कालीन बीएसए के जाने के बाद से ही कई महत्वपूर्ण वित्तीय फाइलों और गोपनीय दस्तावेजों को लेकर बीएसए दफ्तर से लापता हैं, जिससे शिक्षा विभाग को काफी क्षति होने की संभावना है।
बिना त्यागपत्र दिए विभागीय अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना अपराध की श्रेणी में आता है। यह स्टेनो पूर्व में भी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह में आरोपी है। उसके खिलाफ गोरखपुर जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्द कराई जा चुकी है और आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है। शिक्षक संघ ने इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, जिला महामंत्री अनिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रीतम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज तनेजा, चंद्रशेखर, दुर्ेश कांत आदि शामिल थे।
No comments:
Write comments