बेसिक शिक्षा विभाग : अनियमितता में तीन सस्पेंड, एक को हटाया गया
बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार को निलंबित, बीएसए रहने के दौरान गड़बड़ियों पर फसें
फर्रुखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा के पद पर तैनात रहने के दौरान सहायक अध्यापकों के चयन में बरती गईं गंभीर अनियमितताओं के लिए शासन ने सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज कार्यालय के उप सचिव अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।
कड़ें फैसलों के क्रम में जहां एक ओर पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रहे संजय सिन्हा पर निलबंन की गिरी गाज, वहीं कई अन्य शिक्षा अधिकारियों पर भी चली तलवार
फर्रुखाबाद के तत्कालीन बीएसए अनिल कुमार को सहायक अध्यापकों के चयन में की गई अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है। अनिल वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव पद पर कार्यरत हैं।
वहीं हाथरस के बीएसए मनोज कुमार मिश्र को गंभीर अनियमितता और जनप्रतिनिधियों के प्रति मममाना व अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप में हटा दिया गया है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।
इसके अलाबा शासन के आदेशों का पालन न करने और प्रकरणों को अनावश्यक विलंब करने के आरोप में परिषद के शिक्षा निरीक्षण अनुभाग के पटल सहायक श्रवण श्रीवास्तव को निलंबित किया है।
No comments:
Write comments