UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 9 मार्च तक करें आवेदन
UGC NET 2021 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके मुताबिक उम्मीदवार अब 9 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके मुताबिक उम्मीदवार अब 9 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, उन्हें एनटीए ने बड़ी राहत देते हुए कुछ और दिनों का मौक दिया है।
इसके अनुसार अब अभ्यर्थी 9 आधिकारिक पोर्टल पर ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में एनटीए ने एक आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में उम्मीदवारों के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 तक थी।
■ UGC NET 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
● ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 2 फरवरी, 2021
● ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 9 मार्च, 2021
● शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 10 मार्च, 2021
● करेक्शन विंडो ओपन- 12 फरवरी से 16 मार्च, 2021 तक
■ UGC NET 2021: इन तारीख में होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17, 2021 को आयोजित किया जाना है। परीक्षा तीन घंटे की होगी। यह परीक्षा दो पेपर होंगे। इसके तहत पेपर 1 और पेपर 2 में क्रमशः 100 और 200 अंक होंगे। वहीं अब परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक आयोजित की जाएगी।
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होता है।
No comments:
Write comments