प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। कोचिंग सेंटर भी बंद रहें। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं।
यूपी में स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी 30 अप्रैल तक बंद
लखनऊ: खतरनाक स्तर पर पहुंचे चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार धीरे-धीरे पाबंदियों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते देख कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल व कोचिंग सेंटर तीस अप्रैल तक बंद करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए बंद स्थान पर अधिकतम पचास और खुले पर सौ व्यक्तियों को अनुमति की नई व्यवस्था बना दी गई है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पिछले वर्ष प्रदेश के सभी जिलों ने कोविड प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया था। टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट को ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रयास किए जाएं। आरटीपीसीआर विधि से प्रतिदिन एक लाख टेस्ट किए जाएं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को ट्रेस करते हुए उनकी जांच कराएं।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने पर जोर दिया। कहा कि लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज, टीएस मिश्र मेडिकल कालेज और इंटीग्रल को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में चलाएं। प्रत्येक कोविड हॉस्पिटल में कम से कम 700 बेड उपलब्ध रहें।
No comments:
Write comments