आईसीएसई : 10वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। ये परीक्षाएं 4 मई से होनी थीं। 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी। इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। 10वीं के परिणाम के लिए मानदंड की जानकारी बाद में दी जाएगी।
आइसीएसई ने भी टालीं बोर्ड परीक्षाएं : आइसीएसई ने भी चार मई से प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनकी नई तारीखों का एलान स्थिति की समीक्षा के बाद जून के पहले हफ्ते में किया जाएगा। आइसीएसई के सचिव गैरी अराथून ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी। वहीं 10वीं के छात्रों को बाद में परीक्षा में बैठने या न बैठने का विकल्प मिलेगा।
No comments:
Write comments