कोरोना के चलते आंगनबाड़ी केंद्र भी 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद
लखनऊ : प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। पहले इन्हें चार अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे और आगे बढ़ा दिया गया है।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डा. सारिका मोहन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने से संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए। मालूम हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से लेकर छह वर्ष तक की आयु के बच्चे आते हैं। ऐसे में उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को अभी बंद रखने का निर्णय किया गया है।
No comments:
Write comments