DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, April 7, 2021

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 की संशोधित समय सारिणी जारी, क्लिक करके देखें

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 की संशोधित समय सारिणी जारी, क्लिक करके देखें।


यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का नया कार्यक्रम जारी, आठ मई से होगी शुरुआत

सार

➡️ नए कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा आठ मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी।

➡️ बता दें कि पहले बोर्ड परीक्षा पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थी पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित किया गया था।







विस्तार
उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में बुधवार को पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

बता दें कि पहले बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थी पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित किया गया था।

नए कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा आठ मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी।

हाईस्कूल की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 12 दिनों में 25 मई को समाप्त होगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी होकर 28 मई 2021 को समाप्त होगी। इसके पहले 2020 में भी हाईस्कूल की परीक्षा का इसी तरह 12 दिनों में व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में सम्पन्न हुई थी।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1674022 छात्र और 1320290 छात्राओं को मिलाकर कुल 2994312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1473771 छात्र व 1135730 छात्राएं मिलाकर कुल 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बता दें कि 2020 की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 3024480 परीक्षार्थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2586339 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रदेश में नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराने जाने के लिए तैयारियों के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षाएं अब 8 मई से, देखें नई डेटशीट

UP Board Date Sheet 2021 :  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 8 से 28 मई के बीच होगी। पंचायत चुनाव के कारण शासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। पूर्व में 10 फरवरी को घोषित कार्यक्रम में 24 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित थी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब एक साथ 8 मई शनिवार से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होगी।

सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण किए जाने के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें - ( UP Board High School Date Sheet 2021 )

8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) -  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
10 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान 
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर 
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) -  संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - अंग्रेजी 
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
20 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
22 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान 
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित


यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें - ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - हिंदी, सामान्य हिन्दी 
11 मई  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई -  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -  कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई - ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  - गणित , प्रारंभिक सांख्यकी 
20 मई - ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई - (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  - मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
24 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), 
25 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - -  संस्कृत
28 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -  नागरिक शास्त्र

2021 की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र छात्राएं
हाईस्कूल 
1674022 बालक
1320290 बालिकाएं
योग 2994312 

इंटरमीडिएट
1473771 बालक
1135730 बालिकाएं
योग - 2609501

महायोग: 5603813

No comments:
Write comments