29 अप्रैल से प्रस्तावित संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं अब मई के दूसरे सप्ताह के बाद
लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आठ मई से शुरू हो रही हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तिथियां भी आगे बढ़ाई जाएंगी।
29 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाएं अब मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही शुरू होंगी। गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा परिषद कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसे प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के नाम से जाना जाता है। परीक्षाएं 29 अप्रैल से प्रस्तावित थीं, पर पंचायत चुनाव को देखते हुए परिषद तिथियों में बदलाव करने जा रहा है।
परिषद के सचिव आरके तिवारी ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा का नया शिड्यूल तय हो गया है। अब संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 16 मंडलों से सूची नहीं मिलने के चलते परीक्षा केंद्र निर्धारित नहीं हो पा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा की भांति संस्कृत बोर्ड की परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। 200 से कम विद्यार्थी होने पर संबंधित जिलों के राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा कराई जाएगी।
No comments:
Write comments