यूपी में 8वीं तक के स्कूल चार तक रहेंगे बंद, शासनादेश जारी
लखनऊ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी स्कूलों को तीन अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
कोरोना संक्रमण बढ़ने पर प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया गया था। चार अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। लिहाजा आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को तीन अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश के बाद विद्यालय अब चार अप्रैल तक बंद रहेंगे।
No comments:
Write comments