सूबे में अब आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की तरह अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इन केंद्रों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की तैयारी में जुटी सरकार परिषदीय विद्यालयों में चलाये जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी संवारने जा रही है।
प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से 1.13 लाख केंद्र परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के परिसरों में हैं। नए शैक्षिक सत्र में इन केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Write comments