नहीं लगवाई वैक्सीन तो रोका जाएगा वेतन, बांदा बीएसए का निर्देश
बांदा। कोविड टीकाकरण अभियान में रुचि न लेने वाले परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों का वेतन काटा जाएगा। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 1700 शिक्षक हैं। बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बतायाकि उपरोक्त श्रेणी के अध्यापकों को वेतन तभी मिलेगा जब वह वैक्सीन लगवा लेंगे। प्रमाणपत्र जमा करेंगे। टीकाकरण न कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी शिक्षक का वेतन नहीं रोका गया है। बीएसए ने सोमवार को खुद टीका लगवाया। एबीएसए जगत राजपूत ने भी टीका लगवाया है।
No comments:
Write comments