यूपी पंचायत चुनाव : कार्मिक नहीं कर पाएंगे वोट, पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की मांग।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारी मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित रहेंगे। इन कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलट पेपर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए जिले के साथ ही दूसरे जिले के कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। होने वाले चुनाव में ड्यूटी पर लगाये गए मतदानकर्मी मतदान नहीं कर सकेंगे। इससे मतदान ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों निराशा ही हाथ लगी है।
कई ऐसे मतदान कर्मी है जिनके घर परिवार के साथ ही रिश्तेदार भी चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत चुनाव में मतदान न कर पाने का मलाल सभी कर्मियों को है।
No comments:
Write comments