‘सभी शैक्षिक संस्थान गोद लें एक-एक गांव’, शिक्षकों को भी मल्टी टास्कर बनने की जरूरत - राज्यपाल
लखनऊ : प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को एक-एक गांव गोद लेना चाहिए। इससे वहां की शैक्षिक सामाजिक व आर्थिक स्थिति में बदलाव लाया जा सकेगा। शिक्षकों को भी मल्टी टास्किंग बनने की जरूरत है, ताकि वे अपने विषय के अलावा अन्य विषय भी पढ़ा सकें। यह विचार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रखे। वह रविवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की ओर से आयोजित आनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं।
आल इंडिया एनालिसिस आफ एक्रेडिटेशन रिपोर्ट नार्थ रीजन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने नई शिक्षा नीति-2020 को महत्वपूर्ण बताया। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भी वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अपने विचार साझा किए। यूनिवर्सिटी के फाउंडर व चांसलर सैयद वसीम अख्तर ने राज्यपाल व उप मुख्यमंत्री सहित नैक के पदाधिकारियों का आभार जताया। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर व वाइस चांसलर प्रो. जावेद मुसर्रत ने भी विचार रखे।
No comments:
Write comments