पे रोल मॉड्यूल के चलते परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को नहीं मिला मार्च का वेतन, पूर्व की व्यवस्था के तहत वेतन जारी करने की मांग
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लगभग 5.5 लाख शिक्षकों व कर्मचारियों का मार्च का वेतन नहीं मिला है। वेतन मानव संपदा पोर्टल के पैरोल मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है। मगर इसका कार्य पूरा न होने से शिक्षकों का वेतन फंस गया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्तातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री से मांग की है कि पूर्व को व्यवस्था के तहत शिक्षकों को मार्च का वेतन जारी किया जाए। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह और महामंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि 31 मार्च तक का भुगतान हो जाना चाहिए था। लेकिन प्रदेश के 866 ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मानव संपदा पोर्टल के पेरोल मॉड्यूल का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे वेतन नहीं मिल सका है।
No comments:
Write comments