ऑनलाइन ई कंटेंट बनाएंगे तभी गुरुजी पुरस्कार पाएंगे
वाराणसी। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। आवेदन में यह देखा जाएगा कि ई मटेरियल का शिक्षक ने कितना उपयोग किया है। आईसीटी आधारित अभिनव प्रयोग में वीडियो आदि से शिक्षण सामग्री बनाने में कितनी मदद ली गई।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहन दे रही है जो आईसीटी यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का अधिकाधिक प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए आवेदन 31 मई तक प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से करना होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू हो चुके है, जिन शिक्षकों ने ज्यादा से ज्यादा ई कंटेंट का उपयोग किया होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
No comments:
Write comments