गैरजनपद से तबादले पर आए अध्यापकों को अब तक नहीं मिला स्कूल
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण गैर जनपद से परस्पर तबादले पर आए 74 अध्यापकों को माह भर बाद भी स्कूलों में तैनाती नहीं मिल सकी है। यह शिक्षक बीएसए कार्यालय में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। स्कूलों का आवंटन नहीं होने से इन अध्यापकों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी भी नहीं लगी है।
बेसिक शिक्षा विभाग में गैरजनपद से परस्पर तबादले पर आने वाले शिक्षक महीने भर से हाजिरी लगा रहे हैं । अफसरों की लापरवाही का आलम यह है कि इन शिक्षकों को अभी तक स्कूलों में तैनात नहीं किया गया है । इसकी वजह विभागीय अफसरों की आपसी खींचतान सामने आ रही है। शासन ने कहा है कि इन शिक्षकों को उसी स्कूलों में तैनात किया जाएगा, जिसकी सूची विभाग के उच्च अधिकारी देंगे।
लखनऊ में बैठे अफसर न तो अध्यापकों के आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची दे रहे हैं, और न ही बीएसए अपने स्तर से निर्णय ले रहे हैं। वहीं इस संबंध में बीएसए अशोक कुमार सिंह का कहना है कि गैर जनपद से परस्पर तबादले में आए शिक्षकों को उन स्कूलों में तैनात किया जाएगा, जिसकी सूची विभागीय अधिकारी देंगे। शासन से अभी सूची नहीं मिली है। सूची मिलते ही स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।
No comments:
Write comments