स्कूल खोल सकेंगे अपना कार्यालय, लखनऊ डीएम ने जारी किए निर्देश
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार देर रात निर्देश जारी कर शहर के स्कूलों को प्रशासनिक कार्यों के लिए कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आकस्मिक बैठक के बाद जिलाधिकारी ने यह आदेश किया। इसके तहत स्कूल अब अपने स्टाफ को बुला सकेंगे।
शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए भी स्कूल जा सकेंगे। इस दौरान स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल और शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करना पड़ेगा। गौरतलब है कि स्कूल पूर्ण रूप से बंद होने की वजह से दाखिला करने, फीस जमा करने, रिपोर्ट कार्ड बनाने और ऑनलाइन पढ़ाई कराने आदि की प्रक्रिया बाधित हो रही थी, जिसको लेकर स्कूलों ने अपनी मांग भी उठाई थी।
No comments:
Write comments