ऐलान : आयोग करे स्थगित अन्यथा करेंगे मतगणना का बहिष्कार, हजारों शिक्षक अब तक संक्रमित
◆ चुनाव ड्यूटी कर चुके हजारों शिक्षक हो चुके हैं संक्रमित
◆ मृतक शिक्षकों के परिवारों के लिए 50-50 लाख मुआवजा मांगा
लखनऊ । शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। शिक्षकों का कहना है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर चुके हजारों शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं और लगभग हर जिले से 10 से 15 शिक्षकों की मौत की सूचना है।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि चुनाव आयोग मतणना स्थगित करें, अन्यथा शिक्षक इसका बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की वजह से संक्रमण गांवों तक पहुंच गया है। सैकड़ों शिक्षकों की मतदान के दौरान ड्यूटी लगी और वे वहां से संक्रमित होकर लौटे सैकड़ों की शिक्षकों की मौत हो चुकी है। शिक्षकों के परिवारों में भय का माहौल है।
वहीं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने भी मतगणना स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि मृतक शिक्षकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि अपने साथियों की मौत और संक्रमण के फैलाव को देखते हुए शिक्षक अब मतगणना की ड्यूटी करने से डर रहे हैं
No comments:
Write comments