चुनाव ड्यूटी पर शिक्षिका और होमगार्ड जवान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही मौत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने गई महिला कर्मीं और होमगार्ड जवान की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। उधर, मौत की जानकारी होने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
पिपरौली संवाद के अनुसार चरगांवा ब्लॉक के अहमद अली शाह कम्पोजिट विद्यालय पर तैनात महिला कर्मचारी पुष्पा पाण्डेय का पिपरौली ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी लगी थी। वह बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचीं थीं। दोपहर तकरीबन एक बजे अचानक उनके सिर में दर्द हुआ और वह चक्कर खाकर गिर गईं। परिजन उनको आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका जताई है।भर्रोह संवाद के अनुसार गोला ब्लाक व बड़हलगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली पर बने बूथ संख्या 180 व 181 पर चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बूथ संख्या 181 के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार का कहना था कि गोंडा के कोतवाली देहात में तैनात 55 वर्षीय होमगार्ड बजरंगीलाल गुप्ता पुत्र ओरीलाल गुप्ता उसी थाना क्षेत्र के दर्जी कुंआ गांव के रहने वाले थे।
वे ड्यूटी पर आए तो पैर में सुजन की शिकायत की। रास्ते में दवा नहीं ले सके और आते ही सो गए। शाम को शौच के लिए निकले ही थे कि लड़खड़ा कर गिर गए। उनको पकड़कर बैठाया गया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उनके परिवारवालों को सूचना दे दी गई है।
No comments:
Write comments