पंचायत चुनाव प्रक्रिया में संलग्न कार्मिकों की सुरक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र।
शिक्षकों को दें कोरोना से बचाव के उपकरण, संक्रमण की चपेट में आने पर 20 लाख रुपए इलाज व मृत्यु पर 50 लाख देने की मांग
बहराइच। उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुरक्षा को लेकर कोरोना बचाव उपकरण की मांग की गई है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा उपकरण के साथ ही कर्मियों के संक्रमण की चपेट में आने पर 20 लाख रुपए इलाज व मृत्यु पर 50 लाख देने की मांग की है।
No comments:
Write comments