साक्षरता व एससीईआरटी निदेशक के कार्यभार में हुआ बदलाव
बेसिक शिक्षा के दो अफसरों को अतिरिक्त चार्ज
प्रदेश सरकार ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के दो अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया। निदेशालय लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर कार्यरत गणेश कुमार को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरपी सिंह की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। एक अन्य आदेश के तहत अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज सरिता तिवारी को अग्रिम आदेशों तक उनके वर्तमान पद के साथ-साथ निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार को साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
वहीं, अपर शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी को राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह ने सोमवार को दोनों अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए।
No comments:
Write comments