केंद्रीय विद्यालय : नौवीं में एडमिशन के लिए नहीं होगी लिखित परीक्षा
वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए एक बड़ी राहत दी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कोरोना महामारी को देखते हुए 2021 में कक्षा 9वीं में दाखिलों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। बुधवार, 28 अप्रैल, 2021 को जारी एक आदेश के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एडिमशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। इससे पहले तक कक्षा 9वीं में लिखित परीक्षा के आधार पर ही दाखिला दिया जाता था। इस बार प्राथमिक श्रेणी के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।
No comments:
Write comments