नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए कोर्स शुरू करेगा इग्नू
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नवोदय विद्यालय समिति के 10 हजार शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। यह छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा, इसे करने के बाद शिक्षक अधिक कुशलता से काम कर सकेंगे। इस कोर्स को संचालित करने का मकसद छात्रों की सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा को मजबूत करना और उनके कॅरियर विकल्पों को अधिक सुविधाजनक बनाना है। यह कार्यक्रम जल्द ही इग्नू के स्कूल ऑफ एजुकेशन (एसओई) द्वारा शुरू किया जाएगा।
इग्नू के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव ने बताया कि इस कोर्स पर बातचीत पहले से चल रही थी, अब इस पर पूरी तरह सहमति बनी है। हमारे यहां स्कूल ऑफ एजुकेशन के शिक्षक उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर कोर्स तैयार करेंगे। ऐसी संभावना है कि यह कोर्स जुलाई तक या उसके बाद तक शुरू हो जाएगा। आमतौर से बीएड के जो पाठ्यक्रम हैं, वह छठी से 12वीं तक के छात्रों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह कोर्स इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी होगा।
No comments:
Write comments