CBSE ने जारी किया स्पष्टीकरण : कोरोना पीड़ित छात्रों को परीक्षा से राहत नहीं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उन खबरों को नकारा है जिसमें कहा गया है कि यदि कोरोना से पीड़ित छात्र है तो उसे प्रैक्टिकल परीक्षा देने से राहत मिलेगी। सीबीएसई की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि इस तरह कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। परीक्षा बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। पूर्व में यह खबर कुछ सोशल मीडिया व न्यूज वेबसाइट पर आई थी कि जिन परीक्षार्थियों के टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आते हैं उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित होंगी और लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद कराई जाएंगी।
एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से पढ़ाई की सलाह
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई एनसीईआरटी से करने की सलाह दी है। सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक डा. जोसेफ इमैनुएल ने स्कूलों के प्रम़ुख को जारी निर्देश में कहा है कि सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं तक प्रश्न पत्र के विस्तृत डिजाइन के साथ नमूना प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसे सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों से अनुरोध है कि स्कूल प्रशासन www.cbseacademy.nic.in पर उपलब्ध पाठ्यक्रम को साझा करें।
No comments:
Write comments