CBSE : सिर्फ आईकार्ड पर मिलेगा सीबीएसई का डुप्लीकेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राओं को डुप्लीकेट मार्क्सशीट या सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए अब परेशान नहीं होना होगा। अखबार में विज्ञापन देने से लेकर प्रिंसिपल या गजटेड अधिकारी से सत्यापन तक के झंझट से उन्हें छुटकारा मिल गया है। सीबीएसई ने अंकपत्र या प्रमाणपत्र खोने, चोरी होने या नष्ट होने की स्थिति में द्वितीय प्रति जारी करने की प्रक्रिया आसान की है।
अब छात्र या छात्रा को सिर्फ वांछित दस्तावेज के लिए एक प्रार्थना पत्र और अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक आदि) के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। यह व्यवस्था 16 मार्च से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में लागू हो चुकी है। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्यों को भेजे गए सर्कुलर में इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी गई है।
No comments:
Write comments