कोरोना के चलते KVS ने दिल्ली रीजन में स्थगित कीं प्रायोगिक परीक्षाएं
नई दिल्ली: छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने दिल्ली रीजन की अप्रैल में होने वाली दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है।
दूसरे रीजन को संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर फैसला करने को कहा है। 10वीं और 12वीं की बची प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी अब आनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। केवीएस ने शिक्षा मंत्रलय से चर्चा के बाद दिशा-निर्देश दिए हैं। अब कक्षाएं आनलाइन ही चलेंगी।
No comments:
Write comments