कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पंचायत चुनाव स्थगित करने की शिक्षकों की मुहिम बनी Twitter Top Trend, #PostponeUPElection एवं #StopUpPanchayatElection के जरिये उठाई आवाज
पंचायत चुनाव में ड्यूटी से शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद. शिक्षकों की अंगुलियों ने बगावत की इबारत लिख दी है। खामोश होठों ने आभासी दुनिया के जरिए पंचायत चुनाव रोकने के लिए मुहिम का आगाज किया है। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़ के शिक्षकों के ग्रुप से उठी आवाज अब अभियान बनकर समूचे सोशल मीडिया पर टॉप ट्रैंड कर रही है।
प्रदेश में जबरदस्त समर्थन के बीच आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ मंडलों के एक लाख से अधिक शिक्षक इसका हिस्सा बन हैं। #PostponeUPElection व #stopupPanchayatElection के साथ पंचायत चुनाव के दो बचे चरण को रोकने को आवाज़ बुलंद की जा रही है। शिक्षकों के अभियान का असर गुरुवार को देखने को मिला जब इसने ट्विटर का टाप ट्रैंड छू लिया।
No comments:
Write comments