कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षिकाओं को भी घर से कार्य करने (Work From Home ) की सुविधा देने का निर्देश जारी
कस्तूरबा विद्यालयों के स्टाफ को भी वर्क फ्राम होम की सुविधा
लखनऊ । कस्तूरबा विद्यालयों की शिक्षिकाओं को भी घर से कार्य करने की सुविधा देने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षकों की तरह से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को छूट दी जायेगी।
बता दें कि इससे पहले प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के घर से कार्य करने अनुमति दी गयी थी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की थी । इस संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर भी आदेश जारी कर दिया गया है । आदेश की कॉपी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी भेजी गयी है । बता दें कि कारोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षक पिछले कई दिनों से लगातार मांग कर रहे थे कि उन्हें स्कूल न बुलाया जाये।
🔴 ताजा अपडेट : आदेश भी जारी 👇
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षिकाओं को भी घर से कार्य करने (Work From Home ) की सुविधा देने का निर्देश दे दिया गया है। - बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री
साभार : ट्विटर हैंडल लिंक
No comments:
Write comments