बीएसए कार्यालय को केंद्र बिंदु बनाकर विशेष बूथ के द्वारा परिषदीय अध्यापकों के टीकाकरण सम्बन्धी मा0 मुख्यमंत्री का आदेश।
कर्मचारियों व शिक्षकों के कोविड टीकाकरण के लिए बनेंगे विशेष बूथ
लखनऊ : प्रदेश में शिक्षकों लिए भी टीकाकरण के लिए विशेष बूथ बनाए जाएंगे। शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह पहल की जा रही है। सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में विशेष बूथ बनाए जाएंगे। उधर कलेक्ट्रेट और ब्लाक कार्यालयों में तैनात कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुए उनके लिए भी विशेष बूथ बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल की जा रही है। इससे पहले 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने की घोषणा की गई थी। अब एक जून से प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को सभी जिलों में टीके लगाए जाएंगे। अभी 23 जिलों में ही इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो, इस पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Write comments