एक दिन का वेतन काटने के प्रा0शि0संघ के प्रस्ताव को जू0हा0 (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने किया खारिज, मुख्य सचिव को पत्र लिख वेतन कटवाने से किया स्पष्ट इनकार।
मृत शिक्षकों के आश्रितों की मदद करे सरकार : जू. शिक्षक संघ
शिक्षक संगठनों में आपस में मची खींचतान, संक्रमण से शिक्षकों की मौत पर आर्थिक सहायता देने का मामला
उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने शिक्षक संगठनों के उस प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसमें कोरोना संक्रमण काल के दौरान मौत का शिकार हुए शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक एक दिन का वेतन दें। जूनियर शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षक एक दिन का वेतन नहीं देंगे। सरकार कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि संघ कोरोना संक्रमण के मृत शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहा है। मगर कुछ शिक्षक संगठनों ने बेसिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन दिए जाने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव शिक्षक विरोधी है। यह शिक्षकों के परिवारों के साथ धोखा और अन्याय है।
उन्होंने शिक्षक संगठन पर आरोप लगाया कि वह ऐसा संगठन है जो पहले घोषणा करता है और बाद में बदल जाता है। वह सरकार को एक दिन का वेतन देकर संघर्ष करना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि जूनियर शिक्षक संगठन एक दिन का वेतन देने के पक्ष में नहीं है। वह शिक्षकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार एस्मा लगाकर शिक्षक कर्मचारियों का दमन कर रही है। इस काले कानून को वापस लिया जाए।
No comments:
Write comments