फतेहपुर : तीन ब्लाकों में बनेंगे कस्तूरबा विद्यालय, 300 बालिकाओं को मुफ्त रहने व पढ़ने की मिलेगी सुविधा
फतेहपुर : जिले के खजुहा, अमौली, देवमई ब्लाकों में भी आर्थिक कमजोर बालिकाओं को कक्षा आठ तक रहने, खाने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इससे 300 छात्राएं लाभान्वित होंगी। अभी जिले के 10 ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ही संचालित हैं। यह तीनों ब्लाक इस सुविधा से वंचित हैं। उधर, जिले के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उच्चीकृत किए जाएंगे। इसके लिए शासन ने जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले के कुल 13 ब्लाकों में 10 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें धाता, विजयीपुर, ऐरायां, हथगाम, भिटौरा, असोथर, बहुआ, मलवां, तेलियानी और हसवा ब्लाक शामिल हैं। इन विद्यालयों में 100 छात्राओं के रहने, खाने समेत अन्य सभी सुविधाएं शासन निशुल्क मुहैया कराता है। इस तरह से इन ब्लाकों में हर साल 100 छात्राओं को कक्षा आठ तक की पढ़ाई निशुल्क प्रदान की जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण एक साल से यह सभी विद्यालय अन्य विद्यालयों की तरह बंद चल रहे हैं। यह सभी विद्यालय डेढ़ दशक पहले से संचालित हैं।
शासन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विहीन ब्लाक खजुहा, अमौली, देवमई में भी कस्तूरबा विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। शासन ने विद्यालय खोलने के लिए तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए बीएसए को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जमीन की उपलब्धता के लिए डीएम के यहां पत्रावली भेजी है। डीएम ने बिंदकी एसडीएम को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शासन ने जिले के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को उच्चीकृत करने का भी निर्णय लिया है। इनमें धाता, हथगाम, मलवां, भिटौरा और तेलियानी शामिल हैं। अब यह विद्यालय कक्षा आठ के बजाय कक्षा 10 तक संचालित होंगे। बीएसए ने बताया कि उच्चीकृत होने वाले कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जमीन की कमी को पूरा कराने के लिए डीएम को पत्रावली भेजी गई है।
पांच विद्यालय पहले हो चुके उच्चीकृत
शासन ने जिले के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को पहले ही उच्चीकृत कर दिया है। इनमें असोथर, विजयीपुर, ऐरायां, बहुआ, हसवा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शामिल हैं। हालांकि सत्र 2021 में उच्चीकृत होने के कारण अभी तक इन विद्यालयों में हाई स्कूल स्तर की कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई हैं।
No comments:
Write comments