फतेहपुर : 31 मार्च तक का मिलेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता, डीएम ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को खाद्यान्न और भोजन लागत राशि जारी करने के दिए निर्देश।
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को शिक्षा सत्र 2020-21 का खाद्य सुरक्षा भत्ता का भुगतान करने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने जिलेभर के 2650) परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत खाद्यान्न और भोजन लागत राशि वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम का निर्देश जारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग खाद्य सुरक्षा भत्ता का लाभ पहुंचाने की तैयारियों में जुट गया है।
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण परिषदीय स्कूलों में नामांकित दो लाख 62 हजार 821 बच्चों को सितंबर 2020 तक का खाद्य सुरक्षा भत्ता का लाभ दे चुका है। इसके तहत खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से और भोजन लागत राशि अभिभावकों के खाते में आनलाइन भेजी थी। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने से प्राधिकरण बच्चों को घर बैठे यह लाभ दे रहा है। सितंबर महीने से अब तक बच्चे खाद्य सुरक्षा भत्ता के लाभ से वंचित हैं। ऐसे में डीएम अपूर्वा दुबे ने सभी बच्चों का खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से और भोजन लागत राशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजने के निर्देश दिए हैं। यह धनराशि स्कूलों के बैंक खाते में डंप है।
ये है स्थिति
प्राथमिक स्कूल - 1903
उच्च प्राथमिक स्कूल - 747
कुल छात्र - 262821
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर को तय मेन्यू के तहत पका पकाया भोजन 2004 से देता आ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चे इस लाभ से वंचित हैं। ऐसे में शासन ने बच्चों को घर बैठे यह लाभ देने का निर्णय लिया है। शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए।
No comments:
Write comments