दीप जला दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि , 50 लाख की मदद देने की मांग
प्रयागराज : पंचायत चुनाव के दौरान कोराना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए एक हजार से अधिक शिक्षकों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही प्रत्येक शिक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग की सरकार से मांग की।
शिक्षकों ने कहा कि राज्यकर्मियों के समान शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा दी जाए।
इस मौके पर विवेकानंद, सुधेश पांडेय, महेंद्र वर्मा, संजीव रजक, अभिषेक पटेल, विपुल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर से वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन बैठक कर कोविड संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सदस्यों ने रविवार शाम 7 बजे अपने घरों में दीप जलाकर पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत परिषदीय शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थापक विवेकानंद ने कोरोना काल में दिवंगत हुए शिक्षक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, शिक्षकों को सुरक्षा बीमा तथा कैशलेस चिकित्सा देने की मांग की।
वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुई। कोरोना से दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए 50 लाख रुपये मुआवजा देने, बिना सुरक्षा इंतजाम के शिक्षकों से कोरोना ड्यूटी नहीं करवाने, अंतर जनपदीय तबादले से आए शिक्षकों को वेतन देने और 69000 भर्ती के शिक्षकों को ऑनलाइन सत्यापन पर वेतन देने की मांग की।
No comments:
Write comments