सत्यापन के फेर में अटका 69000 नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन
गोरखपुर। जिले में तैनात 537 शिक्षकों का वेतन दस्तावेज के सत्यापन और कोविड महामारी के चलते अटक गया है। संबंधित बोर्ड से हाईस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विश्वविद्यालयों से अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों की सुस्त प्रक्रिया के चलते बमुश्किल अभी 610 शिक्षकों के सत्यापन कार्य को ही पूरा किया जा सका है। शेष शिक्षकों को सत्यापन प्रक्रियाधीन है। कई दफा इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया है, मगर मामला जस का तस है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने बताया कि संघ की ओर से वेतन भुगतान को लेकर सत्यापन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। आसपास के जिलों से सत्यापन कार्य को पूरा करा लिया गया है, मगर मगध विश्वविद्यालय समेत अन्य बाहरी विवि से सत्यापन कार्य पूरा होने में समय लग जा रहा है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि सत्यापन कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से पत्राचार कराया गया है। आसपास के जनपद का मामला होने पर सत्यापन के लिए कर्मचारी तक को भेज दिया जाता है। ज्यादा दूरी की वजह से पत्राचार पर ही पूरी व्यवस्था टिकी है ।
No comments:
Write comments