विद्यार्थियों पर फीस जमा करने का दबाव न बनाएं संस्थान, AICTE का निर्देश
नई दिल्ली : कोरोना संकट काल में छात्रों पर एकमुश्त पूरी फीस जमा करने का दबाव बना रहे तकनीकी शिक्षण संस्थानों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई ) ने कड़े निर्देश दिए हैं।
कहा है कि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में वह छात्रों पर एक साथ पूरी फीस जमा करने का दबाव न बनाए, बल्कि उन्हें तीन से चार किश्तों में पूरी फीस जमा करने का विकल्प दे। संस्थानों से इस संबंध में अपने आधिकारिक पोर्टल पर सूचना भी जारी करने को कहा है।एआइसीटीई ने इसके साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटाने व उन्हें समय पर वेतन न दिए जाने के मामले को भी संज्ञान में लिया है.
सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह संकट की इस घड़ी में किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न हटाए। बल्कि समय पर वेतन दे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मदद भी करे। यदि किसी को नौकरी से हटाया गया है, तो उसे तुरंत बहाल भी किया जाए। एआइसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे ने संस्थानों को दिए निर्देश में कहा है कि फिलहाल पूरी स्थिति के सामान्य होने तक छात्रों और कर्मचारियों का भी पूरा ख्याल रखा जाए।
No comments:
Write comments