वित्तविहीन शिक्षकों को राहत पैकेज देने की सरकार से मांग
लखनऊ। भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों को राहत पैकेज देने की मांग की है। द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा सरकार में शिक्षक व कर्मचारी हताश और निराश हैं।
उन्होंने सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की है। द्विवेदी ने कहा है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने से वित्तविहीन शिक्षकों को बेतन या मानदेय का भुगतान नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें परिवार पालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने से उनमें सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है।
No comments:
Write comments