यूपी : सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय बन्द, ऑनलाइन पढ़ाई भी स्थगित
प्रयागराज: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। कालेजों में छात्र-छात्रओं, शिक्षक व अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होगी। यहां तक कि ऑनलाइन पढ़ाई भी 15 मई तक स्थगित रहेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है।
शासन ने 15 अप्रैल को जारी शासनादेश में निर्देश दिया था कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की प्रायोगिक व अन्य परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित रखी जाएं। साथ ही कालेज परिसर में शिक्षक व कर्मचारियों की सीमित संख्या में उपस्थिति हो।
अब प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को 15 मई तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है। निर्देश है कि कालेज परिसर में किसी छात्र-छात्र, शिक्षक, कर्मचारी या फिर अधिकारी की उपस्थिति नहीं होगी। इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। ज्ञात हो कि शासन ने इसके पहले बेसिक व माध्यमिक स्तर के सभी स्कूलों को बंद कर चुका है।
No comments:
Write comments