यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के नौवीं कक्षा के विषयवार अंक भी मांगे
डीआईओएस स्कूलों से 24 मई तक लिखित, प्रोजेक्ट एवं प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड कराएं
यूपी बोर्ड की ओर से 2021 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के छमाही एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक मांगे जाने के बाद अब बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों के नौवीं के वार्षिक परीक्षा के अंक भी मांगे हैं। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में कहा गया है कि सत्र 2020-21 एवं परीक्षा वर्ष 2021 के हाईस्कूल परीक्षार्थियों का नौवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के विषयवार अंक वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर 24 मई तक हर हाल में अपलोड करवाएं।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को भेजे पत्र में कहा गया है कि स्कूलों से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के वार्षिक परीक्षा के विषयवार लिखित एवं प्रयोगात्मक (प्रोजेक्ट) परीक्षा के पूर्णांक एवं प्राप्तांक बोर्ड की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर 24 मई की शाम तक अपलोड करवा दें। बोर्ड सचिव की ओर से कहा गया है कि लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के लिए हर विषय का विषयवार पूर्णांक 70 अंक तथा प्रोजेक्ट कार्य के लिए विषयवार पूर्णांक 30 अंक तय किया गया है।
बोर्ड सचिव की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में कहा गया है कि वह जिले के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दें कि इस कार्य को शीर्ष वरीयता में रखकर 24 मई तक जरूरी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करें। बोर्ड सचिव की ओर से कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय की सूचना अपलोड नहीं होती है तो उसके लिए जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे। इससे पहले बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छात्रों के दसवीं के छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षा के अंक 20 मई वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था।
No comments:
Write comments