यूपी के विश्वविद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अब देनी होगी लिखित परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया में आया ये बड़ा बदलाव, देखें
उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इससे चयन में कुलपतियों की मनमानी पर अंकुश लग जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन में साक्षात्कार अब केवल 10 अंकों का होगा। पहली बार इसमें लिखित परीक्षा का भी प्रावधान किया गया है। यह परीक्षा 20 अंकों की होगी। चयन समिति एवं छात्रों के सामने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। चयन में पारदर्शिता के लिए यह बदलाव किया गया है। पूर्व में आवेदन करने वाले सभी अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाता था और साक्षात्कार से ही चयन होता था। कुलपति की अध्यक्षता में चयन समिति साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थी की मेरिट समेत अलग-अलग बिन्दुओं पर अंक देती थी, लेकिन यह अभ्यर्थी को नहीं बताया जाता था। सभी विश्वविद्यालयों में एकसमान चयन प्रक्रिया लागू करने के लिए कुलाधिपति ने सामान्य (उच्च शिक्षा) विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, प्राविधिक विश्वविद्यालय व चिकित्सा विश्वविद्यालय के पांच कुलपतियों की एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी के बीच बनी आम सहमति के आधार पर एकसमान चयन प्रक्रिया लागू करने का फैसला किया गया। साक्षात्कार की प्रक्रिया की आडियो व वीडियो रिकार्डिंग होगी और उसे कम से कम तीन महीने तक सुरक्षित रखने का दायित्व कुलपति का होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन में कुल निर्धारित 100 अंक इस तरह दिए जाएंगे
स्नातक/परास्नातक/एमफिल तथा समकक्ष डिग्री के आधार पर बेसिक अकादमिक स्कोर-20 अंक
यूजीसी एवं अन्य नियामक संस्थाओं द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार एकेडमिक परफार्मेंस इंडीकेटर (एपीआई) की गणना के आधार पर-30 अंक
विषय की जानकारी के लिए लिखित परीक्षा-20 अंक
आनलाइन कक्षाओं के लिए कंप्यूटर पर कार्य करने की जानकारी की परख के लिए चयन समिति एवं 15-20 छात्रों के समक्ष पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन-20 अंक
साक्षात्कार-10 अंक
एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के चयन में कुल निर्धारित 100 अंक इस तरह दिए जाएंगे
स्नातक/परास्नातक/एमफिल तथा समकक्ष डिग्री के आधार पर बेसिक अकादमिक स्कोर-20 अंक
यूजीसी या अन्य नियामक संस्थाओं द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार एकेडमिक परफार्मेंस इंडीकेटर (एपीआई) की गणना के आधार पर-60 अंक
साक्षात्कार-20 अंक
No comments:
Write comments