फतेहपुर : पत्रावलियों की औचक जांच देंगे शिक्षकों को वेतन, इसी सप्ताह जारी होगा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन का आदेश।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के नव नियुक्त 475 शिक्षकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। छह महीने से आर्थिक तंगी के बीच नौकरी कर रहे इन शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन का काम पूरा हो गया है। वेतन समिति की पत्रावलियों की औचक जांच के बाद वेतन आदेश जारी कर देगी। यह काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। सप्ताह के अंत तक इन शिक्षकों को वेतन मिल सकता है।
नवंबर 2020 में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में 475 परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की थी। छह महीने से अधिक समय से बिना वेतन ड्यूटी कर रहे ये शिक्षक आर्थिक तंगी से परेशान हैं।
वेतन के लिए डीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तक से गुहार लगा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था। इस काम में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने नवनियुक्त दो बीईओ को लगाया था। दोनों बीईओ ने पूरे चुनाव के दरम्यान बीएसए कार्यालय में बैठकर अभिलेखों का सत्यापन किया। शनिवार की शाम सत्यापन का काम पूरा हो गया है।
बीएसए ने बताया कि नए शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का आनलाइन सत्यापन का काम पूरा हो गया है। वेतन समिति के सदस्य पत्रावलियों की औचक जांच करने के बाद वेतन जारी करने का आदेश पारित करेगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद इन्हें वेतन आदेश जारी कर दिया जाएगा। सब ठीकठाक रहा, तो यह काम इसी सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
No comments:
Write comments