मांग : सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी मिले चिकित्सा सुविधा
लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षणेतर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की तरह चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की मांग की है।
प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना से हर वर्ग प्रभावित है। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की सेवाएं, पदनाम और कार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के समान है। फिर भी उन्हें चिकित्सीय लाभ से बंचित किया जा रहा है।
No comments:
Write comments