परीक्षाओं पर मांगी गई कार्ययोजना, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किया पत्र
प्रयागराज कोविड के मद्देनजर राज्य विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन परीक्षाओं के आयोजन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों को पत्र जारी करते हुए परीक्षाओं को लेकन उनका अभिमत और कार्ययोजना मांगी है।
प्रो. राजेंद्र सिंह ( रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण वार्षिक परीक्षाएं समय से शुरू नहीं कराई जा सकीं। ज्यादातर विश्वविद्यालयों की यही हालत है। विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए यह तय करना मुश्किल हो गया है कि संक्रमण के इस दौर में परीक्षाएं कराएं या नहीं।
अगर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो छात्र-छात्राओं पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा और परीक्षाओं में विलंब होता है तो अगला सत्र समय से शुरू कर पाना बड़ी चुनौती होगी।
फिलहाल राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षाओं को लेकक अपना अभिमत उपलब्ध करना है । सहायक निदेशक उच्च शिक्षा संजय सिंह की ओर से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र जारी कर कहा गया है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम कोविड 19 के मद्देनजर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा / विभिन्न परीक्षाएं 2021 के संबंध में अपनी कार्ययोजना से अपने अभिमत सहित पूरी रिपोर्ट तत्काल शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
No comments:
Write comments