अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को तीन महीने से वेतन का इंतजार
प्रयागराज : अंतर जनपदीय तबादले से जिले में आए लगभग 700 परिषदीय शिक्षकों को तीन महीने बाद भी वेतन का इंतजार है। 31 दिसंबर को हुए ट्रांसफर के बाद शिक्षकों को उनके नए स्थानांतरित जिलों में एक और दो फरवरी को कार्यमुक्त करके 4 फरवरी को पदस्थापित किया गया।
तीन महीने बीतने के बाद भी अंतर्जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण से आए शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा सका है। इन स्थानांतरित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और एलपीसी 12 फरवरी को ही भेजे जाने का निर्देश हुआ था।
लेकिन तीन बार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद भी भुगतान प्रारम्भ नहीं किया जा सका है। स्थानांतरण से आए शिक्षक सुधेश पांडेय का कहना है कि वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों के लोन, बच्चों की फीस आदि बहुत से खर्चें हैं जो वेतन न मिलने के कारण बाधित हैं और संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शिक्षक विवेकानंद ने कहा कि विभाग को शिक्षकों की समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए तुरन्त वेतन भुगतान करना चाहिए। शिक्षक हरिशंकर ओझा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रशांत मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, संजीव त्रिपाठी, राकेश विश्वकर्मा, शेषमणि शुक्ला, विनीत जायसवाल, भावना श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा, नीलम चौधरी ने बीएसए से वेतन भुगतान की मांग की है।
No comments:
Write comments