अनुग्रह राशि के शासनादेश मे संशोधन के साथ स्वास्थ्य व ग्राम्य विकास कर्मियों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी फ्रंटलाइन योद्धा मानते हुए लाभ देने की मांग
ज्ञात हो शासन ने 8 मई 2021 को जारी शासनदेश मे चुनाव ड्युटी से घर जाने के दौरान ही मृत्यु पर अनुग्रह राशि देने की बात कही है जिसे विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विल्कुल ही अमानवीय बताया गया है।
विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसो.उ प्र ने मा.मुख्यमंत्री उ प्र को पत्र लिखकर माँग की है कि इस महामारी मे चुनाव दौरान कोरोना से संक्रमित चुनाव बाद यदि किसी भी शिक्षक/कर्मचारी की मौत हुई तो उसे हर हाल मे अनुग्रह राशि ₹50,00,000 दी जाए साथ ही अन्य स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास राज्य कर्मचारियो की भाँति ड्यूटी निभा रहे शिक्षको को भी फ्रन्ट लाइन वर्कर मानते हुए सभी चिकित्सिए लाभ व अतिरिक्त भत्ते प्रदान किए जाएं।
No comments:
Write comments