वेतन कटवाने के विरोध में शिक्षक लामबंद, आश्रितों की सरकार करे मदद
प्रयागराज : बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर जिलों में एक दिन का वेतन काटे जाने का विरोध करने का निर्णय लिया। प्रदेश मंत्री रसकेन्द्र गौतम, धर्मेंद्र शर्मा, प्रखर नरेश, रामसुरेश, नरेंद्र, अंकित आदि ने संबोधित किया।
आश्रितों की सरकार कर रही मदद, वेतन से न हो कटौती
उधर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह व महामंत्री यशवंत कुमार चौधरी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा व शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है। ईमेल से भी बताया है कि कुछ शिक्षक संगठनों ने कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार वालों की मदद के लिए सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का आह्वान किया है। इसे तुरंत रोका जाए।
No comments:
Write comments