यूपी बोर्ड : परीक्षा तैयारियों पर कोरोना का ग्रहण
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 भले ही स्थगित हैं लेकिन बोर्ड मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में तैयारियां अनवरत चलती हैं। इधर, कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का असर मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों पर पड़ा है।
अफसर से लेकर कर्मचारी तक संक्रमण का शिकार हैं। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि बोर्ड के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारियों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी। आमतौर पर पंचायत चुनाव व अन्य निर्वाचन कार्य में यूपी बोर्ड प्रशासन नहीं लगाया जाता रहा है, क्योंकि बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की तैयारियां लगभग वर्ष भर चलती हैं।
इस बार चुनिंदा अधिकारी व कर्मियों को छोड़कर अधिकांश को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव कराकर लौटने वाले संक्रमण का शिकार हैं या फिर घरों में आइसोलेट हैं। बोर्ड के एक उप सचिव का निधन भी हो चुका है, वहीं कई उप सचिव इन दिनों संक्रमण से जूझ रहे हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
No comments:
Write comments