फतेहपुर : पारस्परिक तबादले पर आए शिक्षकों को जल्द मिलेंगे स्कूल, शासन ने बीएसए को दिए सूची तैयार कर रिपोर्ट देने के निर्देश
फतेहपुर : पारस्परिक तबादले पर आए शिक्षकों को जल्द ही स्कूल आवंटित होंगे। मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीसी कर बीएसए को स्कूल आवंटन की तैयारी पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जिले में 128 शिक्षक पारस्परिक तबादले पर आए हैं, जिनमें दो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इस तरह से 126 शिक्षकों को स्कूल आवंटित करना है।
जिले में पांच मार्च को 128 शिक्षक पारस्परिक तबादले पर आए हैं। शासन से आई तबादला सूची में किसी भी शिक्षक के पिता का नाम अंकित नहीं है। ऐसे में एक नाम के कई शिक्षक होने के कारण स्कूल आवंटन में दिक्कत हो रही है। शासन ने यह समस्या दूर करने के लिए शिक्षकों के मूल अभिलेखों से पिता का नाम देखकर कंप्यूटर में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। यह सूची पूरी होने से बाद शासन में बुधवार को भेजी गई है। एक-दो दिन में स्कूल आवंटन की तिथि घोषित हो सकती है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पारस्परिक तबादला सूची में किसी भी शिक्षक के पिता का नाम अंकित नहीं है। शासन ने शिक्षकों के पिता का नाम अंकित कर सूची तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं। सूची पहुंचने पर शासन से जल्द ही स्कूल आवंटन तिथि घोषित हो सकती है।
No comments:
Write comments